तेज रफ्तार कार हायवे पर खड़ी ट्रक से टकराई, हादसे में MBBS के 04 छात्रों की मौके पर ही मौत
उत्तर प्रदेश , 04-12-2025 1:11:55 PM
लखनऊ 04 दिसम्बर 2025 - उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार खड़े डीसीएम (ट्रक) से टकराने से 4 युवकों की मौत हो गई यह हादसा बुधवार देर रात हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, कार और डीसीएम में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम और पुलिसकर्मी रात भर मौके पर रहे और उन्होंने हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की। बताया जा रहा है कि चारों मृतक वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के MBBS के छात्र थे। हादसे की सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान की जा रही है, और उनके परिवारों को जानकारी दी जा रही है।


















