छत्तीसगढ़ - ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, ASP सहित दर्जनों पुलिसकर्मी घायल
सूरजपुर 04 दिसम्बर 2025 - SECL विश्रामपुर क्षेत्र के अमेरा खुली खदान के विस्तार को लेकर बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुआ। ग्रामीणों द्वारा पत्थर, गुलेल और डंडे से किए गए हमले में सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों सहित दो दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी जख्मी हुए हैं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को भी आंसू गैस छोड़ना पड़ा। घटना में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को भी चोटें आई है।
तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को खदेड़ दिया है। अधिग्रहित भूमि पर SECL प्रबंधन को कार्य करने देने सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित न हो।
बता दे कि SECL विश्रामपुर क्षेत्र को अमेरा खुली खदान का विस्तार किया जाना है। इसके लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। कुछ गांव वालों ने मुआवजा भी ले लिया है। SECL प्रबंधन जब-जब खदान के विस्तार के लिए प्रयास करता है तो परसोढ़ी कला के ग्रामीण विरोध में उतर आते हैं। पूर्व में भी कई बार विवाद और झूमाझटकी की स्थिति निर्मित हो चुकी है। खदान का विस्तार नहीं होने से SECL प्रबंधन उत्पादन शुरू नहीं कर पा रहा है।


















