छत्तीसगढ़ - 7वी क्लास की दो छात्राएं रहस्यमयी तरीके के लापता, पुलिस तलाश में जुटी
कोंडागांव 01 दिसम्बरब 2025 - कोंडागांव जिले में दो स्कूली छात्राओं के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है। कक्षा 7वी में पढ़ने वाली ये छात्राएं रोज की तरह शनिवार को स्कूल पहुंची थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नही पहुंची। 24 घंटे बाद भी दोनों नाबालिग बच्चियों का कोई पता नही चलने पर परिजन जहां परेशान है, वहीं पुलिस लापता बच्चियों के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामला कोंडागांव के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम सोनपुर का है।
बताया जा रहा है कि गांव में रहने तृप्ति और नेहुल कक्षा 7वी की छात्रा है, जो कि गांव के ही माध्यमिक शाला सोनपुर में अध्यनरत हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां रोज़ की तरह शनिवार की सुबह भी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं। लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी देर शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने जब स्कूल जाकर बच्चों की जानकारी ली, तो उन्हे स्कूल से बच्चों के संबंध में कोई जानकारी नही मिल सकी।
इसके बाद परिजन गांव में आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चला। फिर परिजनों ने विश्रामपुरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। दोनो बच्चियों के रहस्यमय ढंग से लापता होने की जानकारी मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस तुरंत हरकत में आई और खोजबीन शुरू की गयी।
पुलिस की टीम ने बच्चियों के अंतिम संभावित रूट को चिन्हित करते हुए केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू किया है। आसपास के दुकानों, घरों और निजी प्रतिष्ठानों के कैमरों की भी जांच की जा रही है। ताकि बच्चियों की किसी तरह की गतिविधि का सुराग मिल सके।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों छात्राएं ग्राम कोंगरा से बस में बैठकर केशकाल बस स्टैंड के पहले विश्रामपुरी चौक के पास उतरी हैं। उसके बाद दोनों छात्राएं कहा गयी, पुलिस इसका सुराग जुटा रही है।


















