समुद्री तूफान दितवाह मचा रहा है भारी तबाही, अब तक 152 की मौत, 24 घंटे में दिखेगा प्रचंड रूप
नई दिल्ली 30 नवम्बर 2025 - साइक्लोन दितवाह के चलते बारिश से जुड़ी घटनाओं में तमिलनाडु में 03 लोगों की मौत हो गई है वही तटीय इलाकों में 234 झोपड़ियों/कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 149 जानवरों की मौत हो गई है। खेती के काम वाली करीब 57,000 हेक्टेयर जमीन पानी में डूब चुकी है।
चक्रवात दितवाह की वजह से उत्तरी तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिणी आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि तूफान लगातार तमिलनाडु में समुद्र तट की तरफ बढ़ रहा है।
IMD के अनुसार, चक्रवात दितवाह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटरेखा के करीब स्थित है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और रविवार सुबह देर तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में ही है. वहीं उत्तरी तमिलनाडु -पुडुचेरी तटों से चक्रवात के केंद्र की न्यूनतम दूरी लगभग 80 किमी से भी कम रह गई है।
IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के समानांतर उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. जिससे समुद्र से सटे इलाकों में इससे भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, चक्रवात के तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर टकराने से पहले ही सभी तैयारियां कर ली गई हैं।


















