छत्तीसगढ़ - दो बाईक की सीधी टक्कर में आरक्षक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
सूरजपुर , 30-11-2025 11:13:05 AM
सूरजपुर 30 नवम्बर 2025 - दो बाइक की सीधी टक्कर में एक आरक्षक की मौत हो गई. मृतक दलसाय कोराम रामानुजनगर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. दरअसल, शनिवार की रात आरक्षक दलसाय कोराम परशुरामपुर से वारंट तामील कर वापस रामानुजनगर थाने लौट रहा था. इसी दौरान सरईपारा गांव में आरक्षक की बाइक और सामने की ओर से आ रही बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरक्षक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य रामानुजनगर में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आरक्षक ने आज दम तोड़ दिया है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


















