छत्तीसगढ़ - जन्म के समय नवजात के मुँह में थे दांत, अपशगुन मान कर माँ कुँए में फेंक कर की हत्या
कवर्धा 28 नवम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाटोला (रानीदहरा) गांव में एक माँ ने अंधविश्वास और परिवार के दबाव में अपने ही 15 दिन के नवजात बेटे की हत्या कर दी। मामले में आरोपी समरौतिन बाई बैगा (23 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर की सुबह गांव के कुएं में एक नवजात का शव तैरता मिला था घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी माँ को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। समरौतिन बाई ने अपना अपराध स्वीकार किया।
उसने बताया कि उसका बच्चा लगभग 15 दिन पहले ग्राम मुडघुसरी में जन्मा था और जन्म से ही उसके दो दांत थे। उसे और उसके परिवार को नवजात का यह जन्म अपशगुन लगता था। समरौतिन बाई ने बताया कि वह नवजात को लेकर अपने मायके नवाटोला, रानीदहरा आई। परिजनों के बहकावे में आकर उसने नवजात को कुएं में फेंक दिया और उसकी जान ले ली।


















