छत्तीसगढ़ - सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत
रायपुर 28 नवम्बर 2025 - रायपुर में गुरुवार दोपहर रिंग रोड भाठागांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हुई। मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी टाटीबंध की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे पश्चिम बंगाल पासिंग का एक ट्रक टाटीबंध की ओर आ रहा था। भाठागांव ब्रिज के पहले सड़क पार कर रहे व्यक्ति को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के चक्के में आने से व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के शव को तुरंत एम्स अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की।
पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


















