दुकान के भीतर रंगरेलियां मनाते युवक और युवती गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
उज्जैन 26 नवम्बर 2025 - उज्जैन के मुनि नगर के पास स्थित महाकाल ट्रेजर नामक कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को नीलगंगा थाना पुलिस ने छापा मारकर एक युवक और युवती को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस को कई दिनों से यहां सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी मिल रही थी।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर नीलगंगा थाना पुलिस ने कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर स्थित दुकान नंबर 301 पर कार्रवाई की। जब पुलिस पहुंची, तो दुकान का दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर प्रवेश करने पर पुलिस को एक युवक और एक युवती मिले। दुकान के भीतर एक बेड भी लगा हुआ था। संदिग्ध परिस्थिति में युवक और युवती को पाए जाने पर दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी तरुण कुरील के अनुसार दुकान नंबर 301 में एक युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। दोनों के क्राइम रिकॉर्ड की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


















