Jio उपभोक्ताओं की हो गई बल्ले-बल्ले, अब मात्र 749 रुपये का रिचार्ज कराइये और पाइए..
नई दिल्ली 24 नवम्बर 2025 - स्मार्टफोन आज शिक्षा, मनोरंजन और कारोबार सहित हर जरूरत का अहम साधन बन चुका है। ऐसे में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की मांग भी लगातार बढ़ रही है। टेलीकॉम कंपनियां इसी आवश्यकता को देखते हुए ग्राहकों के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान पेश कर रही हैं।
इसी कड़ी में Jio का 749 रुपये वाला रिचार्ज प्लान उपयोगकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने इस प्लान में कई आकर्षक सुविधाएं शामिल की हैं।Jio के 749 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को कुल 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और इंटरनेट के लिए डेली 2GB डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही Jio ने अतिरिक्त 20GB एड-ऑन डाटा भी दिया है, जिसे यूजर दैनिक डाटा सीमा खत्म होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि ग्राहक Jio की 5G सेवाओं के योग्य हैं, तो इस प्लान में उन्हें अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा भी मिलता है, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरतें आसानी से पूरी हो सकती हैं। इसके अलावा प्लान में मनोरंजन और डिजिटल सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
ग्राहकों को JioTV, JioCloud (एआई आधारित क्लाउड सेवा) सहित कई अन्य ऐप्स का एक्सेस दिया जा रहा है। कुल मिलाकर यह Jio का एक ऑल-इन-वन प्लान है, जिसमें कॉलिंग से लेकर डाटा और ओटीटी कंटेंट तक, यूजर्स को लगभग हर जरूरी सुविधा एक ही पैक में मिल जाती है।


















