छत्तीसगढ़ में ठंड का असर पड़ा ठंडा, एक बार फिर तेज धूप कर रही परेशान, IMD ने बताई यह वजह
रायपुर 23 नवम्बर 2025 - रात में ठंड का प्रभाव कम होने की हो वजह से दिन में धूप तेज महसूस रही है. नवंबर के तीसरे सप्ताह में राज्य का मौसम अपनी सामान्य स्थिति में है. मध्य इलाकों में कम ठंड पड़ रही और उत्तरी हिस्से में इसका प्रभाव अधिक है. पिछले चौबीस घंटे में अंबिकापुर का तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकार्ड किया गया. एक दौर की जोरदार ठंड के बाद प्रदेश का मौसम अपनी सामान्य स्थिति में आ गया है।
अभी दिन में धूप भले ही तेज है, मगर अधिकतम पारा अपनी सामान्य जैसी स्थिति में है. इसी तरह रात में शहर में सामान्य ठंड है और अंबिकापुर जैसे इलाके में इसका प्रभाव अधिक है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में जब तक पूर्वी हवा का आगमन होगा, तब तक मौसम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है. माना जा रहा है कि तीन दिन बाद ही आने वाली हवा उत्तरी होगी जो मौसम के मूड को बदलेगी. अभी दिन की तेज धूप के बाद रात की ठंड बिना गर्म कपड़े के निकल जा रही है. सर्द मौसम का अहसास सुबह-सुबह ही हो रहा है।
पिछले चौबीस घंटे में राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. रात में सबसे ठंडा इलाका अंबिकापुर रहा और दिन में सबसे गर्म क्षेत्र माना को माना गया. अगले चौबीस घंटे में प्रदेश का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में कड़ाके की ठंड दिसंबर और जनवरी के महीने में होती है।


















