पानी की टंकी में डूबने से लॉकडाउन की मौत, हादसे के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
इंदौर 22 नवम्बर 2025 - इंदौर में एक मासूम बच्चा पानी की टंकी में डूब गया. इससे उसकी मौत हो गई. बच्चे का नाम ‘लॉकडाउन’ था. क्योंकि, उसका जन्म कोविड महामारी के लॉकडाउन में हुआ था, इसलिए माता-पिता ने उसका नाम लॉकडाउन ही रख दिया था।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर, अहिरखेड़ी निवासी दुर्गेश का बेटा लॉकडाउन (5 वर्ष) दोस्तों के साथ खेलते-खेलते खाली प्लॉट पर बनी 7 फीट गहरी टंकी में गिर गया. टंकी में 4 फीट पानी भरा था और कोई ढक्कन या बैरिकेडिंग नहीं थी. वहीं, साथ खेल रहे बच्चे डरकर भाग गए, जिससे बचाव में देरी हो गई।
परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन परिवार का चौथा बच्चा था. पिता दुर्गेश ने कहा, “बेटा दोस्तों के साथ खेल रहा था. जब देर तक नजर न आया तो हमने तलाश शुरू की. टंकी में मिला तो बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी सांसें थम चुकी थीं.” परिवार के पांच बच्चे हैं और यह घटना ने घर में सन्नाटा छा दिया है. बच्चे का जन्म 2020 के लॉकडाउन पीरियड में हुआ था, इसलिए माता-पिता ने नाम ‘लॉकडाउन’ रखा था, जो अब एक दुखद याद बन गया।


















