छत्तीसगढ़ - स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पति और पत्नी सहित 03 लोग गिरफ्तार
दुर्ग 22 नवंबर 2025 - दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का अवैध कारोबार का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस की टीम ने दो सेेंटरों पर छामापार कार्रवाई कर पति-पत्नी समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अवैध देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी।
पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी पुलिस का है। बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस को मुखबिर के माध्यम से स्मृति नगर इलाके के लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून में मसाज के नाम पर अवैध देह व्यापार कराये जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मौके पर छापामार कार्रवाई की।
छापे के दौरान स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं। पुलिस ने यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान संचालिका और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को आपत्तिजनक सामान और अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के पर्याप्त सबूत मिले।
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून की संचालिका अहिल्या सागरवंशी और उसके पति दिग्विजय सागरवंशी को हिरासत में लिया। इसके अलावा अंकुश ईखार को भी पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में पाए जाने पर गिरफ्तार किया है।


















