कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश की चेतावनी, इन हिस्सो में अलर्ट जारी
नई दिल्ली 22 नवम्बर 2025 - देश के कई राज्यों में जमकर ठंड पड़ रही है। रात तो रात लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं। लेकिन कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। दरअसल, दक्षिण बंगाल की खाड़ी यानी अंडमान सागर के पास एक लो प्रशर बन रहा है। जिसकी वजह से कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। अंडमान-निकोबार से लेकर आंध्र प्रदेश, तामिलनाडु, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ भाग और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में डेवलप हुए लो-प्रेशर को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले सप्ताह में चक्रवात बन सकता है और 26 या 27 नवंबर तक पूर्वी तट से टकरा सकता है। अगर इसका असर तमिलनाडु या तटीय आंध्र प्रदेश पड़ा तो दक्षिण भारत में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
पिछले 48 घंटों में भी दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई। हालांकि, साइक्लोनिक सर्कुलेशन से अगले तीन दिनों में तमिलनाडु और केरल के अंदरूनी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखी जा सकती है। अगले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी(BOB) और अंडमान सागर में लो-प्रेशर बन सकता है।


















