छत्तीसगढ़ - 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर , 22-11-2025 7:19:07 PM
रायपुर 22 नवम्बर 2025 - रिहायशी इलाके के पास युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यहां अमलीडीह कॉलोनी के पास एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र 18 से 20 साल की है। आशंका है कि हत्या के बाद युवती की लाश को फेंक दिया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है।


















