नेपाल से छत्तीसगढ़ आये युवक को तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
अंबिकापुर 22 नवम्बर 2025 - नेपाल से सरगुजा जिले में राइस मिल में काम करने आए एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के बरगीडीह बाजार के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, नेपाल के लालबंदी गांव का निवासी सागर कार्किक (32 वर्ष) अपने चार साथियों के साथ बाजार से वापस अपने किराए के कमरे लौट रहा था। इसी दौरान बरगीडीह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी।
ऑटो की टक्कर से सागर सड़क पर गिर गया और उसके सिर के पीछे गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोग और साथी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुँचने तक उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ऑटो का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
मृतक के साथ आए अन्य नेपाली युवकों ने बताया कि वे हाल ही में राइस मिल में काम शुरू करने के लिए बरगीडीह आए थे। उन्हें अपने रहने और खाने-पीने का सामान जुटाना था। मृतक का एक रिश्तेदार भी इसी समूह में था, जिसने अन्य साथियों के साथ शव को नेपाल भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिवार को नेपाल में दे दी गई है। लुण्ड्रा थाना प्रभारी आरएन पटेल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ऑटो चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस उसके तलाश में जुटी है।


















