तीन मंजिला मकान अचानक ढहा, मलबे में दब कर 04 लोगो की मौत, रेस्क्यू आपरेसन जारी
ग्रेटर नोएडा 20 नवम्बर 2025 - देर रात जेवर क्षेत्र के साबोता गांव में एक तीन मंजिला पुराना मकान अचानक ढह गया। हादसे के वक्त अंदर मौजूद मजदूर मलबे में दब गए, जिससे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल मजदूर अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य मजदूर अब भी लापता बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मकान मालिक पुराने ढांचे को गिराकर नया निर्माण करा रहा था। रात करीब 11 बजे पूरी इमारत भरभराकर गिर पड़ी और पांच मजदूर मलबे में फंस गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस, दमकल विभाग और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबे को हटाकर चार शव निकाल लिए गए। जेसीबी से मलबा हटाकर एक अन्य मजदूर की तलाश जारी है।
पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर रहकर भीड़ को शांत कराने में जुटे हैं।


















