छत्तीसगढ़ - नाले में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, दोनो बच्चियों की मौत से घर मे पसरा सन्नाटा
सूरजपुर 19 नवम्बर 2025 - चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के नवगई गांव में दो मासूम बहनों की नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, मृतक बहनें 6 वर्षीय पूनम और 4 वर्षीय उर्मिला थीं। दोनों सुबह घर से आंगनबाड़ी जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में वे झुरहा नाले के किनारे अमरूद खाने के लिए रुकीं। इसी दौरान, नाले के गहरे पानी में गिरने से दोनों बहनों की डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि नाले की गहरे पानी और फिसलन भरे किनारे की वजह से हादसा हुआ। मृतक बच्चियों के पिता और माता घटना के बाद बुरी तरह से सदमे में है।
पुलिस ने घटना के बाद शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।


















