छत्तीसगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं को CM साय ने दी बड़ी राहत, अब इतने यूनिट तक आधा आएगा बिजली का बिल
रायपुर 19 नवम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान 200 यूनिट तक हाफ बिजली की घोषणा की है। नई योजना के लागू होने पर अब 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे आधा बिल देना होगा। इसका सीधा फायदा 45 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर उपभोक्ता को सस्ती और सुचारू रूप से बिजली मिले। सोलर प्लांट स्थापना में समय लगने के कारण सरकार घरेलू उपभोगताओं हेतु 1 दिसंबर से नई योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोगताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। अर्थात् 200 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं का हाफ बिजली बिल हो जाएगा तथा 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। इससे 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।


















