बहु और ससुर के अवैध संबंध में बेटा बन रहा था बाधा, धोखे से गन्ने के खेत मे बुलाया और फिर..
बिजनौर 18 नवम्बर 2025 - 15 नवंबर 2025 को नांगल थाना क्षेत्र के ग्राम तिसोतरा स्थित गन्ने के खेत से 30 साल के सौरभ तोमर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. शव की हालत देख कर स्पष्ट था कि मौत सामान्य नहीं थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए।
सौरभ की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में सौरभ के पिता सुभाष तोमर पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया. शुरुआती सुराग और गांव वालों के बयानों ने पुलिस को आरोपी की ओर संकेत दिया. नांगल पुलिस ने मामले को प्राथमिकता देते हुए व्यापक जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपी सुभाष तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में सुभाष ने स्वीकार किया कि उसके अपनी ही बहू के साथ अवैध संबंध थे. मृतक सौरभ को इसके बारे में पता चल गया था, जिससे दोनों के बीच लगातार विवाद होता था. 12 नवंबर को जब सौरभ खेत में काम कर रहा था तभी सुभाष ने उसे गन्ने के खेत में बुलाकर तमंचे से गोली चलाई, लेकिन वह बच गया. इसके बाद उसने पीछे रखे फावड़े से हमला कर सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के दो दिन बाद उसने थाने में बेटे के गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी और खोजबीन का नाटक करता रहा।


















