छत्तीसगढ़ - डॉक्टर के घर पर फर्जी इनकमटैक्स अफसरों ने मारा छापा, दो गाड़ियों में पंहुचे थे संदिग्ध लोग
धमतरी , 18-11-2025 10:02:22 AM
धमतरी 18 नवम्बर 2025 - धमतरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के जाने माने पैथोलोजिस्ट दिलीप राठौर के निवास में संदिग्ध घुस गए। इस दौरान उन्होंने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताते हुए घर मे रखे जेवरात और पैसों को निकलवाया। बताया जा रहा है कि, संदिग्ध लोग दो गाड़ियों में पहुंचे हुए थे।
डॉक्टर को जब लोगों पर शक हुआ तो उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद संदिग्ध लोग डॉक्टर के मकान से चुपचाप लौट गए। वहीं सूचना मिलने के बाद धमतरी एएसपी और सीएसपी भी मौके पर पहुँचे। मामले में जांच शुरू हो गई है पुलिस CCTV फुटेज खंगाल कर लोगों की पतासाजी में जुट गई है। जांच के बाद पता चलेगा कि, आने वाले लोग असली थे या फर्जी।


















