छत्तीसगढ़ - पानी टंकी के पास सट्टा लिखते शेख सोहेब गिरफ्तार, नगद और सट्टापट्टी बरामद
रायपुर 04 नवम्बर 2025 - थाना आजाद चौक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईदगाहभाठा क्षेत्र में छापेमारी कर एक युवक को सट्टा लिखते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से नगद रकम, सट्टा पट्टी और अन्य सामग्री जब्त की गई है। थाना आजाद चौक में पदस्थ ASI ने बताया कि दिनांक 03 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ईदगाह भाठा हिंद स्पोर्टिंग मैदान के पास, पानी टंकी के नजदीक और वंदना बजाज के पीछे रामकुंड इलाके में एक व्यक्ति घूम-घूमकर सट्टा लिख रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची तो वहां एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते हुए देखा गया। पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेख सोहेब पिता शेख गफ्फार (उम्र 34 वर्ष), निवासी देवेंद्र नगर मस्जिद के पास, थाना देवेंद्र नगर रायपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टा पट्टी, नगदी रकम 1200 रुपए और एक डॉट पेन बरामद किया गया।


















