छत्तीसगढ़ - प्रेमिका ने किया ब्रेकअप तो नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की माँ को मारा हथौड़ा, FIR हुआ दर्ज
रायपुर 03 नवम्बर 2025 - प्रेमिका के ब्रेकअप होने और बातचीत बंद होने से नाराज एक युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमिका की मां के सिर पर हथौड़ा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवती की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने युवक और उसके साथी के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज किया है।
रायपुरा, गौरा चौक स्थित यादवपारा निवासी आरती विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से देवेंद्र नगर निवासी दीपक अग्रवाल से उसकी पहचान हुई थी. युवती के घरवाले दीपक को पसंद नहीं करते थे. इसके चलते युवती जनवरी में युवती खम्हारडीह में मकान किराए पर लेकर रहने लगी. इस दौरान दीपक युवती के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट से परेशान होकर युवती ने दीपक से ब्रेकअप कर वापस अपनी मां के पास चली गई.
युवती ने पुलिस को बताया है कि दीपक से बातचीत बंद करने पर उसने अपना मोबाइल नंबर ब्लॉक कराकर नया सिम लिया. इसके बाद दीपक ने आरती की मां के पास कॉल कर आरती से बात करने दबाव बनाया. बातचीत कराने से इंकार करने पर वह आरती की मां के साथ गाली-गलौज करने लगा. आरती की मां काम करने जा रही थी. इस दौरान दीपक आरती की मां के करीब पहुंचा और उसके सिर पर हथौड़ा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


















