छत्तीसगढ़ में EOW और ACB के ताबड़तोड़ छापा, एक साथ 12 जगहों पर हो रही कार्यवाही
रायपुर 29 अक्टूबर 2025 - DMF घोटालों से जुड़े मामलों में EOW/ACB की टीम ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। EOW और ACB की टीम ने प्रदेश के 12 जगहों में छापामार कार्रवाई की है। EOW और ACB की टीम ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में 12 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। राजधानी रायपुर के वॉल फोर्ट कॉलोनी EOW और ACB की टीम ने दबिश दी है। यहां अमित कोठरी और अशोक कोठारी के फ़्लैट पर छापा मार कार्रवाई चल रही है।
वहीं दूसरी तरफ दुर्ग में महावीर कालोनी में स्थित मनीष पारख के घर भी EOW और ACB की टीम ने छापा मारा है। मनीष पारख भिलाई में डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक है। वहीं EOW और ACB की टीम ने राजनांदगांव में चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। राजनांदगांव के राधा कृष्ण अग्रवाल, ललित भंसाली, यश नाहटा, रोमिल नाहटा के ठिकानों पर EOW और ACB की टीम ने दबिश दी है और छापा मार कार्रवाई जारी है।
बता दें कि, राधा कृष्ण अग्रवाल कोल माइंस का कार्य करते हैं और साथ ही गर्वरमेंट सप्लायर भी है। वहीं ललित भंसाली टेंट हॉउस संचालक और हवाला कारोबारी है। बात की जाए यश नाहटा और रोमिल नाहटा की तो ये सत्यम विहार में रहते हैं और गवर्नमेंट सप्लायर है। सभी के ठिकानों पर छापमार कार्रवाई जारी है।


















