20 साल के प्रेमी के लिए 06 बच्चो की माँ ने पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी और पत्नी दोनो गिरफ्तार
बहराइच 27 अक्टूबर 2025 - उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली छह बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस और SOG टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस हत्या का खुलासा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जाकिर नाम के शख्स की पत्नी हसीना का प्रेम संबंध पड़ोसी अब्दुल सलाम (उम्र 20 वर्ष) से था। जाकिर दोनों के रिश्ते में रोड़ा बन रहा था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घटना की रात हसीना और उसके प्रेमी अब्दुल सलाम ने पहले जाकिर के गले में दुपट्टा कसकर उसकी हत्या की, फिर गला काटकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
हत्या के बाद पत्नी हसीना ने पुलिस को जमीन विवाद का कारण बताते हुए गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।


















