12 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, राज्य सचिवालय ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली , 27-10-2025 6:32:53 PM
नई दिल्ली 27 अक्टूबर 2025 - राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर लगाम लगाने के मकसद से उप राज्यपाल की मंजूरी के बाद राज्य के सचिवालय की तरफ से एक दर्जन से ज्यादा सीनियर IPS अफसरों का तबादला किया गया है। इस संबंध में सूची भी जारी कर दी गई है।
नए आदेश के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में अब एक ही विशेष आयुक्त होंगे। वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस के दो विशेष आयुक्त अजय कुमार चौधरी और के. जगदीशन थे, जिनका तबादला कर दिया गया है। विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर को अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का पूरा कार्यभार सौंपा गया है।
इसी तरह, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे राजेश खुराना का भी तबादला हो गया है। उनकी जगह अनिल शुक्ला को स्पेशल सेल का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।


















