रील्स बनाने के लिए मुँह में रख कर सुतली बम फोड़ना युवक को पड़ा भारी, हुआ ऐसा हाल की..
मध्य प्रदेश , 23-10-2025 1:06:20 AM
झाबुआ 23 अक्टूबर 2025 - ग्राम बाछीखेड़ा में 20 वर्षीय रोहित सोलंकी को स्टंट करना भारी पड़ गया। उसने मोबाइल पर रील बनाने के लिए सुतली बम मुंह में फोड़ लिया। स्टंट करते समय सात सुतली बम फोड़ चुका था। आठवां बम मुंह में फोड़ लिया। इससे उसका जबड़ा और मुंह का काफी हिस्सा डैमेज हो गया।
पेटलावद बीएमओ डॉ. एमएल चोपड़ा ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कालेज रतलाम भेजा गया है।


















