रात में सोने के दौरान अज्ञात आरोपी ने काटा युवक का प्रायवेट पार्ट, हालत नाजुक
प्रयागराज 17 अक्टूबर 2025 - उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 20 वर्षीय युवक के प्रावेट पार्ट को किसी ने काट दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर जान बचा ली। घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
दरअसल, युवक के बड़े भाई ने बताया कि उसका भाई रात में अपने कमरे में सो रहा था। अचानक रात लगभग दो बजे वह चीखते हुए खून से लथपथ बड़े भाई के कमरे में पहुंचा। उसने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया है। इसके बाद बेहोश हो गया। आशंका है कि प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला किया गया है।
परिजन उसे गंभीर हालात में लेकर SRN अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक की जान बचा ली है। हालांकि युवक की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। युवक के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किसने और क्यों हमला किया, इसकी जानकारी अब तक नहीं हो सकी है।
मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में मामला स्पष्ट नहीं हो सका है। यदि घायल के परिजन तहरीर देते हैं, तो मामले की विवेचना कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


















