75 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक मनीष पटवा गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
मध्य प्रदेश , 16-10-2025 7:17:52 PM
सिवनी 16 अक्टूबर 2025 - सिवनी जिले के केवलारी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पटवा को लोकायुक्त जबलपुर टीम ने 75,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरक्षक मनीष पटवा ने FIR दर्ज कराने के एवज में 5 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से पहले ही 25,000 रुपये पहले ले चुका था, और आज 75,000 रुपये लेते हुए लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
लोकायुक्त की टीम द्वारा इस पूरे प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।


















