छत्तीसगढ़ - 50 हजार की रिश्वत लेते चीफ इंजीनियर सी.आर. नायक गिरफ्तार, ACB की कार्यवाही
सूरजपुर , 10-10-2025 9:51:29 PM
सूरजपुर 10 अक्टूबर 2025 - केरता स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना के प्रभारी चीफ इंजीनियर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. संविदा कर्मचारी की शिकायत पर ACB ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, कारखाना के प्रभारी चीफ इंजीनियर सी.आर. नायक ने संविदा कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाए जाने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. इस बात की शिकायत संविदा कर्मचारी ने ACB से की थी. शिकायत की पुष्टि करने के बाद ACB ने जाल बिछाया।
तयशुदा योजना केे तहत संविदा कर्मचारी चीफ इंजीनियर को उसके घर पर 50 हजार रुपए रिश्वत की रकम देने गया. जैसे ही संविदा कर्मचारी ने रकम दी, ACB की पांच सदस्यीय टीम ने दबिश देकर चीफ इंजीनियर को रंगे हाथ दबोच लिया।

















