8वी की छात्रा के साथ डेढ़ साल तक रेप, फेल करने की धमकी देकर शिक्षक दे रहा था वारदात को अंजाम
देवरिया 06 अक्टूबर 2025 - उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जब कक्षा में फेल करने का डर दिखाकर नाबालिक लड़की से स्कूल प्रबंधक पिछले डेढ़ साल से बलात्कार की घटना को अंजाम देता रहा। तबीयत खराब होने पर परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया लेकिन कोई सुधार न होता देख डॉक्टरों ने सलाह दी की बच्ची को कोई बीमारी नहीं बल्कि ये शारीरिक उत्पीड़न की शिकार हुई उसको आराम से घर जाकर जानकारी लें।
डॉक्टर की सलाह पर परिजनों के पूछने पर कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय नाबालिक छात्रा ने बताया कि किस तरह स्कूल प्रबंधक द्वारा कई महीनों से फेल कर देने की धमकी देकर उसका रेप किया जा रहा है।
जब विरोध करती तो परिजनों को जान से मार देने की धमकी देता था। घटना के बारे में जानकारी होते ही पीड़ित छात्रा के पिता ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब देखना होगा कि नाबालिग बच्ची को कब तक न्याय मिलता है और हवस का भूखा स्कूल प्रबंधक कब तक सलाखों के पीछे होगा?


















