छत्तीसगढ़ - शराब के नशे में धुत्त पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
सरगुजा , 05-10-2025 12:43:31 PM
अंबिकापुर 05 अक्टूबर 2025 - गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिगामा में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने शराब के नशे में विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात पति उमा शंकर अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ने लगा. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने डंडे से गला दबाकर पत्नी शिला की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव के गले में चोट के निशान मिले हैं. आरोपी पति उमाशंकर को हिरासत लिया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है।


















