दशहरे से पहले 24 IAS अफसरों का तबादला, बदले गए इन 12 जिलों के कलेक्टर, देखे पूरी डिटेल..
भोपाल 01 अक्टूबर 2025 - मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल हुआ है. दशहरे से पहले सीएम मोहन यादव की सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई अफसरों को इधर से उधर किया है. 30 सिंतबर की देर रात 24 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. भिंड, पन्ना, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडौरी, रतलाम, मुरैना, निवाड़ी, सिंगरौली, अलीराजपुर, पांढुर्णा और सिवनी के कलेक्टर बदले गए हैं. इनमे सात जिलों की जिम्मेदारी महिला अफसरों को मिली है।
01 - नरसिंहपुर के कलेक्टर शीतला पटले को सिवनी का कलेक्टर बनाया गया है.
02 - निवाड़ी के कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ को मुरैना का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
03 - भोपाल नगर पालिक निगम के आयुक्त iAS हरेंद्र नारायण को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है.
04 - विमुक्त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु जनजाति विभाग के संचालक IAS नीरज कुमार वशिष्ठ को पांढुर्णा का कलेक्टर किया गया है.
05 - भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लोक निर्माण विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.
06 - सिवनी की कलेक्टर संस्कृति जैन को भोपाल नगर पालिक निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. साथ ही उनको मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पाेारेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी दी गयी है।



















