छत्तीसगढ़ - रात को सोते वक्त पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
सूरजपुर 01 अक्टूबर 2025 - सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को जिंदा जलाकर मार डाला इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
डेढ़ महीने खाट में अचानक आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस और परिजनों ने शुरू में तो इसे हादसा मान रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे इस मामले की जांच तेज होते गई, वैसे वैसे इस मामले की गुत्थी सुलझती गई। हत्यारा कोई और बल्कि उसकी पत्नी ही निकली। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति उसके चरित्र को लेकर हमेशा शक किया करता था। जिससे परेशान होकर उसने हत्या की पूरी प्लानिंग कर ली।
महिला ने बताया कि उसका पति 05 सितंबर की रात खाना खाकर खाट में सो गया था। 6 सितंबर की सुबह उसने खाट के चारों पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।।इसके बाद किसी को शक न हो इसलिए खुद चिल्लाते हुए बाहर आ गई, जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिला के इस कबूल नामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया है।
बता दें कि SECL में कोयला लोड वाहनों को सील करने का काम करने वाले सुपारी लाल जब 5 सितंबर की रात घर में खाट पर सो रहा था, तो 6 सितंबर की सुबह उसके खाट में आग लग गई थी। इस घटना में वह 80 प्रतिशत तक जल गया था। अंबिकापुर से उसे रायपुर रेफर किया जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।



















