सक्ती की नाबालिग के साथ हैदराबाद में बलात्कार, आरोपी ने अपहरण कर दिया वारदात को अंजाम
सक्ती 29 सितम्बर 2025 - सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुसल बरामद किया है। हसौद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 137 (2), 87, 64 और 04, 06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
SP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी शंका ब्यक्त किया कि कुलदीप सागर पिता राकेश कुमार सांडे उम्र 24 वर्ष ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा ने उसकी बेटी का अपहरण कर हैदराबाद ले गया है।
जिसके बाद नाबालिग और आरोपी की पतासाजी के लिए हैदराबाद पुलिस टीम भेजी गई थी जिसने अपहृता बालिका को आरोपी कुलदीप सागर के कब्जे से सकुशल बरामद किया। मामले में अपहृता का बयान लेकर परिजन को सुपुर्द किया गया है। वही आरोपी कुलदीप सागर पिता राकेश कुमार सांडे उम्र 24 वर्ष ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।



















