सक्ती - अखराभांठा निवासी अभय देवांगन गिरफ्तार, दोस्त के साथ मिलकर कियाt था यह कांड
सक्ती 28 सितम्बर 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने चोरी करने की नियत से स्कूल के भीतर घुसने वाले आरोपी अभय कुमार देवांगन निवासी अखराभांठा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक बलदाऊ प्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 27 सितम्बर की रात्रि में दो लड़के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अखराभांठा के अंदर चोरी करने की नियत से घुसे थे। जिन्हें दौड़ने पर एक आरोपी भाग गया वही एक अन्य आरोपी को पकड़ लिया गया आरोपी ने अपना नाम अभय कुमार देवांगन पिता सत्यनारायण देवांगन उम्र 19 वर्ष अखराभांठा सक्ती के रहने वाला बताया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवचना में लिया गया। आरोपी अभय कुमार देवांगन से पूछताछ करने पर बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने गेट में ताला लगे होने से अपने दोस्त के साथ दीवाल फांद कर स्कूल अंदर चोरी करने की नियत से घुसकर आचार्य कमरा के ताला को पत्थर से तोड रहे थे तब हम दोनों को आचार्य लोग देख लिये जिससे दोनों भाग रहे थे और मुझे पकड लिया गया।
मेरा दोस्त अंधेरा का फायदा उठा वहां से भाग गया। प्रकरण की विवेचना पर आरोपी अभय देवागन के विरुद्ध के प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में एक अन्य फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।



















