छत्तीसगढ़ - सनसनीखेज गैंगरेप के अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित, इस जिले का है मामला
कवर्धा 26 सितम्बर 2025 - कवर्धा जिले में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद करने वाले को ₹10,000 नगद इनाम देने की घोषणा की है।
कवर्धा SP धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद कर सूचना देने वाले को ₹10,000 का नगद इनाम दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी घटना की जांच के लिए पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
यह घटना बीते 24 सितंबर, मंगलवार की देर रात की है। पीड़ित युवती अपने साथी के घर पर रुकी हुई थी। रात करीब 3 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवती घर से अकेली निकलकर बस स्टैंड की ओर चली गई। कुछ देर बाद उसका साथी भी बस स्टैंड पहुंचा। इसी दौरान युवती के परिचित युवक कार से वहां आए और दोनों को जबरदस्ती कार में बैठा लिया। कार को सुनसान जगह ले गए और महेंद्र शोरूम के पास युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे फिर से बस स्टैंड के पास छोड़ दिया।
घटना के बाद युवती ने साहस दिखाते हुए पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने कई अहम बिंदुओं को चिन्हित किया है।
पुलिस ने अब तक कई टीमों को छापेमारी के लिए लगाया है। दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पीड़िता से पहचान कराई जा चुकी है। इसके अलावा, साइबर सेल मोबाइल लोकेशन और नेटवर्क डिटेल्स के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों और DVR को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



















