सक्ती - अमन गर्ग और पप्पू बंसल को 03 साल की सजा , मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट का फैसला
सक्ती , 23-09-2025 8:43:22 PM
सक्ती 23 सितम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती न्यायालय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा एक मामले में सक्ती मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सुखदा गोयल के कोर्ट ने अमन गर्ग और पप्पू बंसल को 03 साल की सजा सुनाया है। हालांकि दोनो के अधिवक्ता द्वारा न्यायालय के समक्ष 389 पेश करने पर कोर्ट ने अमन गर्ग और पप्पू बंसल को जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है।
न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू बंसल और अमन गर्ग को यह सजा एक महिला के साथ फोन पर अश्लील बातें करने और धमकी देने के आरोप में सुनाई गई है।



















