सक्ती - कसेरपारा निवासी संजय गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने किया यह बरामद
सक्ती 23 सितम्बर 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शातिर बाईक चोर कसेर पारा निवासी संजय सहिस को गिरने कर उसके कब्जे से चोरी की एक बाईक बरामद किया है। सक्ती पुलिस ने आरोपी संजय सहिस के खिलाफ धारा 303 (2) BNS के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितम्बर को प्रार्थी रूपेन्द्र सिंह सिदार निवासी वन डिपो नंदेलीभांठा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बजाज पल्सर क्रमांक CG 11 AK 5511 को अपने निवास के सामने खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैँ। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के CCTV फुटेज की जांच करने पर एक आरोपी बाईक को चोरी करके ले जाते हुए दिखा। शक के आधार पर संदेही संजय सहिस निवासी वार्ड क्रमांक 01 सक्ती से पूछताछ करने पर बाईक की चोरी करना स्वीकर किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाईक को बरामद कर आरोपी संजय सहिस पिता संतोष सहिस उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक कसेरपारा सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में सक्ती थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जीतकुमार जाटवर, संजीव शर्मा एवं आरक्षक यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



















