सोमवार को सक्ती में धूमधाम से निकलेगी महाराजा अग्रसेन जी की विशाल शोभा यात्रा, समिति के सदस्य तैयारी में जुटे
सक्ती 21 सितम्बर 2025 - हर साल की तरह इस साल भी सक्ती में अग्रवाल समाज द्वारा 22 सितम्बर दिन सोमवार को महाराजा अग्रसेन जी की 5149 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, अग्रसेन जयंती को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है।
अग्रसेन जयंती के पूर्व समिति द्वारा पखवाड़े भर से एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिस पर सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने प्रतिभा का समाज में शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा एवं प्रमुख मार्गों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
श्री अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति अध्यक्ष विकास अग्रवाल (विक्कु दुल्हन) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस साल अग्रसेन जयंती मुख्य समारोह में दुर्ग के अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे साथ ही सक्ती में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल और CA दिनेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया लाल अग्रवाल (रायपुर) करेंगे।
श्री अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल (विक्कु दुल्हन) ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी की विशाल शोभा यात्रा 22 सितंबर सोमवार को शाम 04 बजे से कमलाहरी से शुभम ग्रींस तक निकाली जाएगी एवं अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती की जाएगी और मुख्य समारोह शुभम ग्रींस में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथियों का सम्मान, मेंधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान पुरस्कार वितरण एवं अग्रभोज का कार्यक्रम रखा गया है।



















