सक्ती - नाबालिग के साथ कई महीने तक रेप, प्रेग्नेंट होने पर दर्ज कराई FIR, आरोपी कोरबा जिले से गिरफ्तार
सक्ती 18 सितम्बर 2025 - सक्ती जिले की बाराद्वार पुलिस ने नाबालिक को प्यार करने व शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को कोरबा जिले से गिरफ्तार कर नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया है। बाराद्वार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2) 96, 64 (2)M, 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बाराद्वार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को प्यार का झांसा देकर कई दिनों तक हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद आरोपी प्रदीप केंवट पिता स्व. सुशील केंवट उम्र 26 साल निवासी सरहर थाना बाराद्वार ने दिनांक 31 जुलाई 2025 की रात उसके घर आकर अपने साथ रायपुर ले गया जँहा प्रदीप केंवट लगातार नाबालिग के साथ रेप करते रहा जिससे वह गर्भवती हो गई।
उक्त कार्यवाही में बाराद्वार थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत , ASI यशवंत राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, महिला आरक्षक सरिता हरवंश , आरक्षक तकेश्वर कटकवार , रतन विष्वकर्मा और रामाधार रात्रे का योगदान रहा।



















