सक्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही - जुआ खेलते प्रेम सिंह सहित 07 जुआरी गिरफ्तार, 01 लाख 38 हजार का समान जप्त
सक्ती 18 सितम्बर 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिस देकर 07 जुआरियो को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3880 रूपये नगद सहित 04 मोबाईल कीमत 40 हजार रूपये, 02 बाईक कीमत 60 हजार रुपये, ताश की गड्डी, चटाई, मोमबत्ती कुल जुमला कीमती 01 लाख 38 हजार 80 रुपये जप्त किया है।
दरअसल आज दिनांक 18 सितम्बर को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम भेड़ापाली में रोड किनारे कुछ जुआरी तास से रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग गये वही मौके से राजेश कुमार यादव पिता रामनाथ उम्र 38 साल निवासी भेडापाली, मनहरण सिदार पिता स्व इतवार सिंह उम्र 40 साल निवासी भेडापाली, प्रेम सिंह सिदार पिता सुरूती सिदार उम्र 20 साल निवासी अंजेरी पाली, ठाकुर सिंह सिदार पिता मिट्टू लाल उम्र 35 साल निवासी पुजेरीपाली, फुलचंद पटेल पिता मनी राम उम्र 30 साल निवासी सकरेलीकला, महेन्द्र पटेल पिता स्व खेदू राम उम्र 33 साल निवासी सरवानी और दिलहरण पटेल पिता स्व. फिरतु राम उम्र 35 साल निवासी सरवानी सभी थाना सक्ती को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में सक्ती थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में ASI रामकुमार, आरक्षक श्याम गबेल, महासिंह सिदार, यादराम चंद्रा, शैलेन्द्र देवांगन व प्रमोद खाखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



















