साली को लेकर जीजा हुआ फरार, बदले में जीजा की बहन को लेकर साला भी हुआ गायब, फिर हुआ यह फैसला
बरेली 18 सितम्बर 2025 - बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाए. यहां एक व्यक्ति अपनी साली के साथ फरार हो गया. इसके अगले ही दिन उसका साला अपने जीजा की बहन के साथ भाग गया. जब इस मामले का पता चला तो दोनों परिवारों ने बुजुर्गों की मौजूदगी में एक समझौता किया. उसमें यह फैसला लिया गया कि दोनों कपल को साथ रहने दिया जाए और कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए। घटना बरेली के कमला पुर गांव की है।
कहानी की शुरुआत होती है 28 साल के युवक से, जो विवाहित है और उसके दो बच्चे भी हैं. बीते महीने 23 अगस्त की सुबह यह युवक अपनी पत्नी की 19 वर्षीय बहन यानी साली के साथ घर से फरार हो गया. इस कहानी में एक और चौंकाने वाला मोड़ अगले दिन आया. इस युवक का 22 साल का साला भी घर से गायब हो गया, और वह भी अपने जीजा की 19 साल की बहन के साथ फरार हुआ था. अचानक हुई इस 'बैक-टू-बैक' फरारी ने दोनों परिवारों को हक्का-बक्का कर दिया।
नवाबगंज थाने के SHO अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने छानबीन के दौरान 14 और 15 सितंबर को दोनों कपल को ट्रेस कर लिया. पुलिस जांच में जुटी थी. इसी बीच गांव के बुजुर्ग और समाज के वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में दोनों परिवारों ने तय किया कि कपल को अकेले रहने दिया जाए. उन्होंने कानूनी रास्ते को न अपनाकर समझौता करना बेहतर समझा. दोनों परिवारों शांतिपूर्ण तरीके से मामला सुलझा लिया है।



















