सक्ती के वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश जायसवाल का निधन , ईलाज के दौरान निजी हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
सक्ती , 17-09-2025 2:59:39 AM
सक्ती 17 सितम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती शहर से एक बेहद ही दुःखद खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा शपथ आयुक्त व वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश जायसवाल का 87 वर्ष की उम्र में निधन ही गया है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के चलते सतीश जायसवाल को रायगढ़ के मेट्रो हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था जँहा वे देर शाम अंतिम सांस ली।
सतीश जायसवाल की अंतिम यात्रा बुधवार दोपहर 02 बजे उनके पैतृक निवास हटरी रोड के हरिगुजर मठ के पास से निकलेगी और उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।
सतीश जायसवाल सक्ती के वंदना इंजीनियरिंग के डायरेक्टर व जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल (दादू) के ज्येष्ठ भ्राता थे। सतीश जायसवाल के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं सहित पूरे नगर में शोक का माहौल है।



















