छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार पिकअप ने दो महिलाओं को कुचला, दोनो की मौके पर ही मौत
कबीरधाम , 16-09-2025 8:09:38 PM
कवर्धा 16 सितम्बर 2025 - इस वक्त कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा नशे में धुत पिकअप चालक ने दो महिलाओं को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवशरा गांव की है।
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आई थीं। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, आरोपी चालक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।



















