सक्ती - शराब से दो युवकों की मौत पर ताजा UPDATE, ग्रामीणों ने दी यह बड़ी जानकारी
सक्ती 15 सितम्बर 2025 - सक्ती जिले के ग्राम करही में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों का नाम सूरज यादव और मनोज कश्यप बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सुबह दोनों मृतकों ने SUPER GYPSY FINE WHISKY पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई तो उन्हें सारंगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया. एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई वही दूसरे युवक ने हॉस्पिटल में इलाज दौरान दम तोड़ दिया।
SP विजय पांडेय ने बिर्रा पुलिस को घटना की जांच के निर्देश दिए है। वही पीएम रिपोर्ट में शराब किसी प्रकार की जहरीली प्रदार्थ होने की आशंका जाहिर की जा रही है। अब यह जांच और पूछताछ में स्पष्ट होगा कि शराब में जहरीली प्रदार्थ पहले से थी, या किसी ने शराब में जहरीली प्रदार्थ मिलकर पिलाई है। फिलहाल पुलिस हर एक एंगल से जांच में जुट गई है।
बता दे कि कुछ दिन पहले इसी करही गांव में शराब पार्टी के बहाने बुलाकर युवा उप सरपंच महेन्द्र बघेल की हत्या कर दी गई थी। बाद में मामले का खुलासा हुआ था तो पुलिस अपराध कायम कर आरोपी को जेल भेज दिया।



















