सक्ती - शराब पीने से दो युवकों की मौत, शराब में जहर होने की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सक्ती 15 सितंबर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के करही गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि दोनों ने शराब पी थी और शराब पीने के तुरंत बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, मृतकों ने कथित तौर पर गांव में बिक रही शराब का सेवन किया था। परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद दोनों को उल्टी-दस्त और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण वास्तव में शराब थी या कुछ और।



















