परिजन शादी के लिए नही थे तैयार, नाराज प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हुई मौत
मध्य प्रदेश , 15-09-2025 4:05:38 PM
मंदसौर 15 सितम्बर 2025 - पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मूंदेड़ी में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए तब तक उनकी मौत हो गई थी। युवक का नाम अरुण पुत्र अमृतराम मेघवाल उम्र 23 साल निवासी मुंदेड़ी है। युवती का नाम पवित्रा पुत्री कमल उम्र 20 वर्षीय निवासी सकर ग्राम जिला नीमच है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। पर बताया जा रहा है कि युवती के स्वजन इनके विवाह के लिए तैयार नहीं थे।
सोमवार सुबह युवती अपने गांव से कॉलेज के लिए निकली थी। इसके बाद वह मुंदेड़ी आ गई। यहां दोनों ने जहर खा लिया। युवक के स्वजन को पता चला तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। युवती का भाई व स्वजन शव को ले जाने लगे। पुलिसकर्मियों ने रोका तो झूमा झटकी करने लगे। बाद में शव को अस्पताल में रखा गया।



















