सक्ती - तेज रफ्तार हायवा अनियंत्रित होकर पान ठेले में घुसा, लोगो ने भाग कर बचाई अपनी जान
सक्ती 15 सितम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा तेज रफ्तार हायवा अनियंत्रित होकर पान ठेले में घुस गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई। हादसा बीती रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही छपोरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा की है।
इस हादसे को लेकर पान ठेला के संचालक सुदामा श्रीवास ने बताया कि वह रोज की तरह रात 09 बजे अपने ठेले को बंद कर घर चला गया था। रात 11 के करीब कुछ लोगो ने आकर सूचना दी कि उसके पान ठेले को तेज रफ्तार हायवा ने टक्कर मार दी है और जब मौके पर जा कर देखा तो पूरा पान ठेका चकनाचूर हो गया था। बताया जा रहा है कि पान ठेला बंद होने के बाद भी कुछ लोग ठेले के पास खड़े होकर बात कर रहे थे जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।



















