सक्ती - नंदेली भांठा निवासी मोनू पटेल और रवि चौहान गिरफ्तार, राशन दुकान में की थी चोरी
सक्ती 15 सितम्बर 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने राशन दुकान में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नंदेली निवासी घुरवा दास महंत ने सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 01.10 बजे गांव के रवि चैहान , मोनू पटेल एवं अपचारी बालक के द्वारा खिड़की से घुसकर दुकान का राशन सामान दाल आलू प्याज और अन्य सामग्री एवं नगदी पैसा करीबन 15000 रूपये एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाइल को चोरी कर ले गए हैं।
विवेचना के दौरान अपचारी बालक से पूछताछ करने बताया कि अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर अपचारी बालक को बाल किशोर न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया तथा प्रकरण के अन्य आरोपी मोनू उर्फ अनिष पटेल पिता सुरेश पटेल उम्र 22 साल तथा रवि चैहान पिता लक्ष्मी नारायण चैहान उम्र 18 साल निवासी नंदेलीभांठा को न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।



















