सक्ती पुलिस ने जुआ खेलते तेजप्रकाश सहित 08 जुआरियो को किया गिरफ्तार , नगद सहित लाखो का सामान जप्त
सक्ती 14 सितम्बर 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते 08 जुआरियो को रंगेहाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4710 रूपये नगद, 06 मोबाईल, पांच बंडल ताश की गड्डी, चटाई, मोमबत्ती कुल कीमत 01 लाख 85 हजार 710 रूप्ये को जप्त कर सभी जुआरियो के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की है।
दरअसल मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम देवरमाल में मुड़ापार के पास कुछ जुआरी तासपत्ती से रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है इस सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया तब कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके से अश्वनी कुमार पिता कन्हैया लाल 33 वर्ष, पुरान सिदार पिता मंगल सिंह सिदार उम्र 30 वर्ष, तुषार सिदार पिता अमर सिंह उम्र 25 वर्ष, रोशन कुमार केंवट पिता संतोष कुमार उम्र 36 वर्ष, तेजप्रकाश खुंटे पिता सोनसाय उम्र 27 वर्ष, साधूसिंह सिदार पिता चिरोंजी लाल उम्र 28 वर्ष, अमृत लाल खूंटे पिता पीलाराम खुंटे उम्र 37 वर्ष और पद्मालोचन कुम्हार पिता गोरेलाल उम्र 19 वर्ष सभी निवासी ग्राम देवरमाल के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।



















